Uttaranchal News, 5 नवंबर 2022: नासिक: महाराष्ट्र के नासिक रोड स्टेशन पर शनिवार सुबह मुंबई जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस के पार्सल डिब्बे में आग लग गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि शालीमार (पश्चिम बंगाल) और मुंबई में लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन के इंजन की अगली बोगी-पार्सल वैन में सुबह करीब आठ बजकर 45 मिनट पर आग लग गयी. मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने बताया कि सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां और अधिकारी मौके पर पहुंचे. आग पर काबू पा लिया गया है. आग के कारणों की जांच की जा रही है. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ है. ट्रेन और ट्रेन से अलग हुई पार्सल वैन (शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस) जल्द ही अपने गंतव्य के लिए निकल जाएगी. इसके अलावा आज ही दिल्ली सराय रोहिला- जयपुर के लिए चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन में भी आग लगने की घटना सामने आई है. ट्रेन में आग लगने की वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई थी. हालांकि, इसपर भी पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.