Uttarakhand News, 11 March 2023: केंद्र सरकार ने अग्नि वीरों को लेकर बड़ी घोषणा की है। अब सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ की भर्तियों में पूर्व अग्नि वीरों को 10 फ़ीसदी का आरक्षण मिलेगा। इसके साथ ही ऊपरी आयु सीमा के मानदंडों में भी 5 वर्ष तक छूट की घोषणा की गई है। हालाकि आयु सीमा में छूट बैच पर निर्भर करेगी।
केंद्र सरकार ने शक्तियों का उपयोग करते हुए भर्ती नियम 2015 में संशोधन कर अब सीमा सुरक्षा बल जर्नल ड्यूटी कैडर नियम 2023 बनाने की घोषणा की है, जो 9 मार्च से प्रभावी हो गया है। अग्निवीर के पहले बैच के सभी उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। अन्य बेच को ऊपरी आयु सीमा के नियम में 3 साल की छूट मिलेगी। अर्धसैनिक बल के लिए भर्ती की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष है लिहाजा अब अग्नि वीरों को बीएसएफ में 10% का आरक्षण मिलेगा।