Uttarakhand News 18 Jan 2023: फारेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे राज्य के युवाओं का इंतजार अब और ज्यादा लंबा हो गया है। जी हां… राज्य लोक सेवा आयोग ने फारेस्ट गार्ड की परीक्षा तिथि में बदलाव किया है। आयोग द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक अब यह परीक्षा 22 जनवरी को आयोजित नहीं की जाएगी। इसका कारण परीक्षा को नए प्रश्नपत्रों के द्वारा आयोजित कराना बताया जा रहा है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति में आयोग ने नई परीक्षा तिथि घोषित करते हुए बताया है कि वन आरक्षी परीक्षा- 2022 को अब दिनांक 09 अप्रैल, 2023 को आयोजित किया जाएगा।
आपको बता दें कि इसके अतिरिक्त आयोग ने दिनांक 28 से 31 जनवरी, 2022 के दौरान होने वाली पी०सी०एस० मुख्य परीक्षा 2021 को भी स्थगित कर दिया है। आयोग द्वारा अब यह परीक्षा 23 से 26 फरवरी, 2023 को आयोजित की जाएगी।