Uttarakhand News 27 November 2023: Crime In Uttarakhand अंबीवाला निवासी सेवानिवृत्त सैनिक संदीप मोहन धस्माना रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से जागिंग के लिए निकले थे। आमतौर पर वे एक घंटे में घर लौट आते थे लेकिन रविवार को जब तीन घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी भी वे घर नहीं आए तो स्वजन ने फोन किया। फोन न उठने पर लापता की सूचना पुलिस को दी और फिर…

प्रेम नगर से सटे चाय बागान में पूर्व फौजी व महिला का शव एक साथ सिंचाई गूल में डूबे मिले। पुलिस दोनों के शरीर पर लगी चोटों के आधार पर किसी वाहन की टक्कर से मौत होने की आशंका जता रही है। हालांकि, पुलिस हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं कर रही है।

पुलिस के अनुसार, पूर्व फौजी सुबह चाय बागान की ओर टहलने गया था और महिला कोठी में खाना बनाने के लिए निकली थी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने दोनों मृतकों के बीच किसी प्रकार के संबंध की जानकारी से इंकार किया है।

एक दिन से लापता थे सैनिक संदीप:
अंबीवाला निवासी सेवानिवृत्त सैनिक संदीप मोहन धस्माना रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे घर से जागिंग के लिए निकले थे। आमतौर पर वे एक घंटे में घर लौट आते थे, लेकिन रविवार को जब तीन घंटे से अधिक समय बीतने के बाद भी भी वे घर नहीं आए तो स्वजन ने फोन किया, लेकिन फोन भी नहीं उठा। इस पर उनकी पत्नी ने अपने पिता को फोन कर संदीप मोहन के लापता होने की जानकारी दी।

अन्य ग्रामीणों के साथ वे भी उन्हें तलाशने चाय बागान की ओर निकल गए। उन्हें दूर-दूर तक संदीप नजर नहीं आए। इसके बाद स्वजन ने दिल्ली में रहने वाले एक रिश्तेदार को फोन कर संदीप के गायब होने की जानकारी दी। उक्त रिश्तेदार ने पुलिस में किसी परिचित के माध्यम से संदीप के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस की। जिसमें पता चला कि मोबाइल की लोकेशन दरू चौक के पास आ रही है।

स्वजन व ग्रामीण दरू चौक पहुंचे। यहां तलाश करने पर सिंचाई गूल के पास संदीप का मोबाइल और एक जूता पड़ा मिला। चंद कदम की दूरी पर ही संदीप का शव भी गूल में पड़ा मिला। पास में ही एक महिला का शव भी था। दोनों के शव देख हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल प्रेमनगर थाने में सूचना दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची, हालांकि घटनास्थल वसंत विहार थाना क्षेत्र का था तो वहां की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

शव एक साथ मिलने से खड़े हो रहे सवाल:
दरू चौक पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव गूल से बाहर निकाले और संदीप मोहन के पास पड़े महिला की शिनाख्त कराई। महिला की पहचान हेमलता पत्नी सुनील कुमार निवासी पितांबरपुर के रूप में हुई। हेमलता के स्वजन को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि हेमलता रोज सुबह क्षेत्र में स्थित एक कोठी में खाना बनाने जाती थीं।

पुलिस ने पहले मामले को आत्महत्या बताया, लेकिन पूछताछ में पूर्व फौजी और महिला के बीच किसी प्रकार के संबंध या जान-पहचान की जानकारी नहीं मिली। दोनों के शरीर पर लगीं चोटों के आधार पर किसी वाहन के टक्कर मारने की भी आशंका जता है। संदीप के शरीर पर घिसटने के निशान और महिला की हाथों की चोट हत्या की आशंका को बल दे रही हैं। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण स्पष्ट हो सकेंगे।

देहरादून एसएसपी अजय सिंह के अनुसार, पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। अभी तक दोनों के बीच जान-पहचान न होने की बात सामने आई है। शरीर की चोटें किसी तेज रफ्तार वाहन की टक्कर मारने की ओर इशारा कर रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।