Uttarakhand News 11 December 2023: पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से प्रकाश में आए ठगी करने वाले प्रसून कुमार पुत्र कारो मंडल निवासी पैडोमीनिया माल थाना शाकुंड भागलपुर बिहार को दबिश देकर दबोचा और सीआरपीसी की धारा 41 का नोटिस तामील कराया। मामले में प्रयुक्त मोबाइल फोन को कब्जे में लिया। आरोपित को निर्धारित तिथि पर न्यायालय और पुलिस के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए।
यू ट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसा कमाने का लालच देकर चार लाख की ठगी के आरोपित को पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। गत जुलाई में नगर के पवन विहार कालोनी निवासी गणेश सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि किसी व्यक्ति ने बिग फेमिली वर्किंग टास्क ग्रुप नाम से उसे टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा।
बाद में यू ट्यूब पर वीडियो लाइक कर पैसा कमाने का लालच देकर उससे 390550 रुपये की ठगी कर दी। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया।
पुलिस टीम ने साइबर सेल की मदद से प्रकाश में आए ठगी करने वाले प्रसून कुमार पुत्र कारो मंडल निवासी पैडोमीनिया माल, थाना शाकुंड भागलपुर बिहार को दबिश देकर दबोचा और सीआरपीसी की धारा 41 का नोटिस तामील कराया। मामले में प्रयुक्त मोबाइल फोन को कब्जे में लिया। आरोपित को निर्धारित तिथि पर न्यायालय और पुलिस के समक्ष पेश होने के निर्देश दिए गए।