Uttaranchal News, 3 February 2023: Gadar 2 News Updaate: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Amisha Patel) की बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘गदर-2’की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। साल 2001 में आई इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म का पोस्टर 26 जनवरी को रिलीज हुआ था। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल का लुक देखने को मिला। लेकिन बता दें कि इस बार फिल्म के कुछ किरदार देखने को नहीं मिलेंगे।
ये एक्टर्स नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा:
जी हां! गदर-2 में अशरफ अली यानी अमरीश पुरी को दर्शक मिस करने वाले हैं। अमरीश पुरी समेत, ओमपुरी, विवेक शौक, मिथलेश चतुर्वेदी भी इस बार नहीं दिखेंगे। अमरीश पुरी को शकीना यानी अमीषा पटेल के पिता के रोल में दिखाया गया था। लेकिन साल 2005 में उनका निधन हो गया, जिसके कारण अब फिल्म में उनकी जगह कोई और ले सकता है।
ओमपुरी का किरदार फिल्म में अहम था, लेकिन साल 2017 में उनका भी निधन हो गया। फिल्म में दरमियान सिंह का किरदार निभाने वाले विवेक शौक भी साल 2011 में दुनिया को अलविद कहकर चले गए। इनके अलावा ‘गदर’ में अखबार के संपादक का किरदार निभा चुके मिथलेश चतुर्वेदी की भी साल 2022 में मौत हो गई। ये चार किरदार ‘गदर-2’ से नदारद रहेंगे।
ये कलाकार रहेंगे हिस्सा:
गदर के इस पार्ट में अमीषा पटेल इस बार भी शकीना के किरदार में होगीं। और उत्कर्श शर्मा ही तारा सिंह और शकीना के बेटे के किरदार में दिखेंगे। 22 साल बाद वह बड़े होकर फिर से फिल्म का हिस्सा रहने वाले हैं। गदर के वक्त वह 7 साल के थे। इनके अलावा इस बार सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी फिल्म में होंगे।
Gadar-Ek Prem Katha ने साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। जिसके बाद ये फिल्म साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। उस वक्त फिल्म का कुल कलेक्शन 133 करोड़ रुपये था। जो अन्य फिल्मों से काफी अधिक था।