Uttarakhand News, 13 July 2023: रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तर भारत के कई राज्यों में इस समय बारिश कहर बनकर टूट रही है. भारी बारिश के कारण कई प्रदेशों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. उत्तराखंड में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश हो रही है. ऐसे में पहाड़ पर सफर करना किसी खतरे से कम नहीं है. ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है, जहां केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड के पास पहाड़ी से मलबा गिर गया. बताया जा रहा है कि इस मलबे की चपेट में कई तीर्थ यात्री आ गए, जिसमें एक 20 साल की युवती की मौत भी हो गई.

गुजरात की युवती की मौत: जानकारी के मुताबिक, हादसा 12 जुलाई शाम को करीब 4.30 बजे हुआ. बताया जा रहा है कि छौड़ी गदेरे के पास पहाड़ी से पत्थर गिरने से युवती केदारनाथ पैदल मार्ग से करीब 50 मीटर नीचे गहरी खाई मे जा गिरी. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती का खाई से रेस्क्यू किया, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी.

15 जुलाई तक बारिश का रेड अलर्ट: हादसे में मरने वाली युवती गुजरात के सूरत की रहने वाली बताई जा रही है, जिसका नाम शाली अक्षिता (20) था. इस हादसे में घायल हुए व्यक्ति का नाम शिवास (24) है, जो बिहार का रहना वाला है. फिलहाल अगले आदेश तक केदारनाथ यात्रा को रोक दिया गया है. बता दें कि उत्तराखंड में बीते दो दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है.

केदारनाथ यात्रा रोकी गईः वहीं, मौसम विभाग ने भी 15 जुलाई तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है. यही कारण है कि मौसम खराब होने पर केदारनाथ यात्रा को रोक दिया जा रहा है. बुधवार 12 जुलाई सुबह को भी केदारनाथ यात्रा को बंद कर दिया गया था, लेकिन बाद में मौसम साफ होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम से लिए रवाना किया गया था, इसी बीच शाम को चार बड़े ये हादसा हो गया.

उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना: वहीं, उत्तरकाशी जिले में भी बादल फटने की घटना सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, मोरी ब्लॉक में 12 जुलाई को दोपहर करीब 12.30 बजे प्रगति नगर (दनगान गांव) में बादल फटा था, जिसमें नैटवाड गांव निवासी किताब सिंह के बागीचे और मकान को काफी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, प्रशासन की तरफ से अभी तक बादल फटने की पुष्टि नहीं की गई है.

स्कूलों की छुट्टी के आदेश: भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चमोली और उधम सिंह नगर जिले में स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए गए हैं. चमोली जिला प्रशासन की तरफ से कल यानी 13 जुलाई को कक्षा एक से लेकर 12वीं तक और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद करने के आदेश दिए हैं. वहीं, उधमसिंह नगर जिले में 16 जुलाई तक छुट्टी के आदेश दिए हैं. वहीं, देहरादून में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्कूलों की छुट्टी रहेगी.