Uttarakhand News, 11 July 2023: चमोली: सीमांत जनपद चमोली के ग्राम जुम्मा में ग्लेशियर फटने की सूचना सामने आ रही है. स्थानीय लोगों ने ग्लेशियर फटने की जानकारी दी है. लेकिन ग्लेशियर फटने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, स्थिति सामान्य बनी हुई है. इस संबंध में नदी किनारे रहने वाले लोगों को एलएनटी कंपनी के अधिकारियों, तपोवन चौकी, मारवाड़ी चौकी, हेलंग चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा अलर्ट व सतर्क रहने की चेतावनी दी है.

जुम्मा गांव में फटा ग्लेशियर: वहीं बीते दिन प्रदेश के चमोली जुम्मा गांव में ग्लेशियर फटने की सूचना पर पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है. बादल फटने की सूचना पर एलएनटी कंपनी के अधिकारियों, तपोवन चौकी, मारवाड़ी चौकी, हेलंग चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने क्षेत्र में नदी किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट व सतर्क रहने की चेतावनी दी है. वहीं लेकिन ग्लेशियर फटने से किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, स्थिति सामान्य बनी हुई है.

प्रदेश में बारिश का कहर: गौर हो कि प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बीते दिन बारिश ने भारी तबाही मचाई, कई जगह जलभराव की समस्या देखने को मिली है. साथ ही नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. कई संपर्क मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है. वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने प्रदेश में भूस्खलन और नदी नाले उफान पर आने के कारण लोगों को यात्रा करने से बचने की अपील की है. कहा कि यदि आवश्यक न हो तो पहाड़ों की यात्रा न करें. उन्होंने लोगों से जरूरी मदद के लिए 112 नंबर डायल करने को कहा.