Uttarakhand News, 02 June 2023: हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में झोपड़ी में आग लगाकर बकरियों को जिंदा जलाने और व्यक्ति पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक इकरार शाह निवासी ग्राम हजारा ग्रंट थाना सिडकुल ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह आर्थिक रूप से बेहद कमजोर है। छह बकरियों का पालन कर दूध बेचकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था। उसके पड़ोसी जैनल, जफरुल, सद्दाम और जयानुल ने रंजिशन 17 अप्रैल 2022 की शाम को झोपड़ी में आग लगा दी। उसकी बेटी बकरियों को आग से बचाने के लिए भागी। दो बकरियों बाहर निकालकर बचा लिया, जबकि चार बकरियां जिंदा जल गई। आरोप है कि पुलिस के पहुंचने के बाद पड़ोसियों ने फैसले का दबाव बनाया। 18 अप्रैल की सुबह लाठी डंडों से परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। धमकी दी कि पुलिस में शिकायत करने का यही नतीजा होगा। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर जैनम, जफरुल, सद्दाम, जयानुल निवासी ग्राम हजारा ग्रंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।