Uttarakhand News, 29 अक्टूबर 2022: केदारनाथ के निकट हिमस्खलन पर वैज्ञानिकों की रिपोर्ट मिलने के बाद अब शासन स्तर पर इसका परीक्षण किया जाएगा। वैज्ञानिकों ने जो सिफारिशें की हैं, उनका अध्ययन करने के बाद निर्णय लिया जाएगा। दरअसल, सितंबर माह और इस महीने केदारनाथ के ऊपरी क्षेत्र में चौराबाड़ी ग्लेशियर के नजदीकी ग्लेशियर में हिमस्खलन की तीन घटनाएं हुई थीं। सरकार ने इसके अध्ययन को लेकर पांच वैज्ञानिकों की टीम गठित की थी। टीम ने हवाई व स्थलीय सर्वेक्षण के बाद शासन को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि इस रिपोर्ट का अध्ययन किया जा रहा है। आपको बता दें कि समिति ने सख्त तौर पर केदारनाथ के उत्तरी क्षेत्र में किसी भी तरह के निर्माण पर तत्काल रोक की सिफारिश सहित कई सिफारिशें सरकार को की हैं।