Uttarakhand News, 28 September 2023: चमोली: राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने आज चीन सीमा से सटे मलारी में आईटीबीपी, आर्मी और बीआरओ के जवानों से मुलाकात की. भ्रमण के दौरान उन्होंने जवानों का हौसला भी बढ़ाया. राज्यपाल ने जवानों से उनकी समस्याओं और चुनौतियों के बारे में उनके साथ चर्चा की. साथ ही बदरीनाथ धाम पहुंचकर बाबा बदरी विशाल के दर्शन किये.

राज्यपाल ने जवानों की सराहना : राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में विषम परिस्थितियों में हमारे जवान निस्वार्थ सेवाभाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. उनके कारण हम और हमारा देश सुरक्षित है. उन्होंने कहा कि विषम परिस्थितियों में सीमाओं पर तैनात देश के जवानों के जोश और जुनून पर हम सभी को गर्व है.

सीमांत वासी सीमा प्रहरी: राज्यपाल ने कहा सीमांतवासी हमारे सीमा प्रहरी हैं. सीमा पर बसे गांवों को सुरक्षित रखे बिना हम अपनी सीमाओं को सुरक्षित नहीं रख सकते हैं. वाइब्रेंट विलेज योजना के अंतर्गत सीमावर्ती गांवों में पानी, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, संचार और अन्य बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है.

राज्यपाल बदरी विशाल के किए दर्शन: सीमा पर जवानों से मुलाकात के बाद राज्यपाल साढ़े ग्यारह बजे बदरीनाथ धाम पहुंचे. यहां पहुंचने पर मंदिर परिसर में मंदिर समिति और तीर्थ पुरोहितों ने राज्यपाल को अंगवस्त्र, तुलसी माला एवं प्रसाद भेंट की. जिसके बाद राज्यपाल का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद राज्यपाल ने बदरीनाथ मंदिर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन व पूजा करते हुए उन्होंने देश और प्रदेश की सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की. इसके बाद राज्यपाल ने श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

बदरीनाथ में मास्टर प्लान की ली जानकारी: राज्यपाल ने बीआरओ गेस्ट हाउस बदरीनाथ में मास्टर प्लान के तहत संचालित पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में भी जानकारी ली. उन्होंने कहा जिस तरह से पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना बदरीनाथ मास्टर प्लान के पुनर्निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है वह बेहद प्रशंसनीय और सराहनीय है. इसके लिए शासन- प्रशासन की पूरी टीम सहित सभी लोग बधाई के पात्र हैं. राज्यपाल ने कहा आने वाले समय में बदरीनाथ धाम और भी दिव्य और भव्य नजर आएगा.