Uttarakhand News, 30 January 2023: नई दिल्ली: 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2023-24 पेश करेंगी. यह केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा. अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं.

केंद्र सरकार ने आज संसद के बजट सत्र 2023 से पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. जानकारी के मुताबिक यह बैठक संसद भवन परिसर में होगी. बता दें, मंगलवार 31 जनवरी से संसद का बजट सत्र शुरु हो रहा है. वहीं, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आम बजट 2023-24 पेश करेंगी. यह केंद्र सरकार का आखिरी पूर्ण बजट होगा. अगले साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं.

इस बजट को लेकर देश की जनता काफी उम्मीदें लगाई है. उसको उम्मीद है कि महंगाई के बीच सरकार इनकम टैक्स की दरों में कुछ छूट प्रदान करेगी, जिससे राहत मिलेगी. वहीं, बजट सत्र 2023 के काफी हंगामेदार होने की संभावना है. विपक्षी दल कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. बता दें, यह बजट सत्र दो चरणों में चलेगा. अवकाश के साथ बजट सत्र 2023 6 अप्रैल 2023 तक चलेगा. जानकारी के मुताबिक 14 फरवरी से 12 मार्च तक अवकाश रहेगा. बजट सत्र 2023 (Budget session) 66 दिनों तक चलेगा, जिनमें कुल 27 बैठकें होनी हैं. बजट सत्र से पहले राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण होगा, जिस पर धन्यवाद प्रस्ताव भी पेश होगा.

इससे पहले पीएम मोदी ने अपने सभी मंत्रियों से अपील की है कि वे केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को कोने-कोने तक पहुंचाएं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 में अभी एक साल का समय है. इसके लिए हमें तैयारियों में जुट जाना है. मंत्रियों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि हमने सभी योजनाओं में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया. सभी के लिए कल्याणकारी योजनाओं को जारी किया है.

पीएम मोदी ने मंत्रियों से कहा कि सरकार ने अंत्योदय की कल्पना को साकार किया है. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि विकास की धारा में सभी लोग शामिल हों और सभी का विकास हो.