Uttarakhand News 16 Jan 2025: पुलिस ने एनडीपीएस मामलों में पकड़े गए 53 किलो नशीले पदार्थों को बुधवार को नष्ट करवाया। बाजार में इसकी कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। वर्ष 2010 से 2021 के बीच पकड़े गए 53 किलो नशीले पदार्थ के केसों पर फैसला हो चुका था। कोर्ट के आदेश पर बुधवार को आईजी योगेंद्र रावत ने यूएस नगर के लंबाखेड़ा में ग्लोबल एनवायरमेंटल सॉल्यूशन में इसे नष्ट करवाया। इसमें चरस, गांजा, डोडा, स्मैक, हेरोइन समेत कई नशीले पदार्थ थे। इन मादक पदार्थों को नैनीताल व यूएस नगर जिलों की पुलिस और काठगोदाम जीआरपी ने बरामद किया था।
यह माल हुआ निस्तानित-
चरस- 12.67 किलो
गांजा- 8.25 किलो
डोडा- 28.15 किलो
स्मैक- 3.466 किलो
हेरोइन- 0.187 किलो
ब्राउन शुगर- 0.028 किलो
️नशीली गोलियां- 150
कुल 53 किलो माल