Uttarakhand News 05 Nov 2024: हल्द्वानी। शहर में सोमवार को बिना वर्दी पहने ऑटो चलाने वाले नौ चालकों का चालान किया गया। रविवार को वर्दी में छूट का अंतिम दिन था। इसके बाद सोमवार से परिवहन विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक विभाग 1209 ऑटो चालकों का सत्यापन कर चुका है।

बता दें कि मानक संचालन प्रक्रिया के तहत शहर में संचालित होने वाले थ्री व्हीलर वाहनों का सत्यापन होना तय हुआ था। इसके तहत ऑटो का सत्यापन किया जा रहा है। चालकों की मांग के अनुसार विभाग ने ऑटो चालकों को वर्दी पहनने से तीन नवंबर तक छूट दी थी। तय सीमा बीतने के बाद सोमवार से परिवहन विभाग ने चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है। सोमवार को परिवहन विभाग ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर 19 ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। इसमें नौ चालान बिना वर्दी के ऑटो चलाने पर काटे गए हैं। इसके अलावा दो ऑटो को सीज किया गया। तीसरे चरण में अभी तक परिवहन विभाग 1209 ऑटो चालकों का सत्यापन कर चुका है।