Uttarakhand News 28 Dec 2024: उत्तराखंड में अचानक मौसम बदला। नैनीताल जिले के हल्द्वानी में शनिवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देहरादून मौसम विभाग ने पिथौरागढ़, नैनीताल समेत पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि अगले दो दिन हल्की बारिश होने के साथ शीत लहर का भी प्रकोप रहेगा।