Uttarakhand News 18 oct 2024: हल्द्वानी। त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन नैनीताल रोड से अतिक्रमण अब दिवाली के बाद ही हटाएगा। प्रशासन की मंशा है कि कार्रवाई से पहले ही इस बीच कब्जाधारक स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा लें।

जिला प्रशासन रोडवेज बस स्टेशन से मंगल पड़ाव तक बॉटल नैक सड़क को चौड़ा करने की कवायद में काफी समय से जुटा है। यहां सड़क को मध्य बिंदु से दोनों ओर 12-12 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। इसके लिए पहले चरण में प्रशासन पिछले दिनों सड़क के दोनों ओर स्थित सरकारी निर्माण कार्यों को ध्वस्त भी कर चुका है। दूसरे चरण में कुल 101 कारोबारियों को नोटिस जारी कर स्वयं अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया था। कुछ कारोबारी प्रशासन के इस फैसले के विरोध में हाईकोर्ट चले गए। हालांकि कई कारोबारियों ने अपनी याचिका वापस ले ली। वहीं कुछ याचिकाएं विचाराधीन हैं। पूर्व में हुई सुनवाई में हाईकोर्ट नैनीताल रोड के अवैध कब्जेधारकों को हटाने के निर्देश भी दे चुका है। चूंकि वर्तमान में त्योहारी सीजन चल रहा है, लिहाजा प्रशासन अभी दिवाली तक अतिक्रमण हटाने के मूड में नहीं है। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि त्योहारी सीजन के कारण तय हुआ कि नैनीताल रोड का अतिक्रमण दिवाली के बाद हटाया जाएगा।

कारोबारियों को शाॅपिंग कॉम्पलेक्स मिलने की उम्मीद
सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे नैनीताल रोड के कारोबारियों का कहना है कि अतिक्रमण हटाने से पहले उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाए ताकि वे अपने परिवारों का पालन पोषण कर सकें। बुधवार को इस मांग को लेकर कई कारोबारी सीएम पुष्कर सिंह धामी से भी मिले थे। धामी ने प्रभावित कारोबारियों के लिए शाॅपिंग कॉम्पलेक्स बनवाने का आश्वासन दिया था। इसके लिए प्रशासन ने मंगल पड़ाव पर स्थित एक भूखंड का चयन भी किया है। ऐसे में व्यापारियों को शाॅपिंग कॉम्पलेक्स मिलने की उम्मीद है।