Uttarakhand News 02 September 2024: Haldwani News: महिला बैंक कर्मचारी ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने और दहेज की मांग के चलते बेटी को डुबाकर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।
महिला बैंक कर्मचारी ने पति पर शराब पीकर मारपीट करने और दहेज की मांग के चलते बेटी को डुबाकर जान से मारने की कोशिश करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बैंक कर्मी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 31 अगस्त की शाम सात बजे जब वह कार्यालय से घर लौटीं तब उनका पति वहां पहुंचा और उनकी मां को धक्का देकर गालीगलौज करने लगा। बताया कि मां की गोद में मेरी 14 महीने की बेटी थी जिससे उसे चोट आ गई। बताया कि शादी के बाद से दहेज के लिए पति और ससुराली उन्हें प्रताड़ित करते रहे हैं।
बेटी का जन्म होते ही उसे घर से निकाल दिया था। आरोप यह भी है कि पति ने बेटी को पानी की बाल्टी में डुबाकर जान से मारने की भी कोशिश की। महिला ने पति पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करने के साथ-साथ दहेज की मांग का भी आरोप लगाया है। काठगोदाम एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि हाइडिल कॉलोनी काठगोदाम निवासी विजय अधिकारी पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।