Uttarakhand News 30 Aug 2024: हल्द्वानी शहर में पांच दिनों में छेड़छाड़ की तीन घटनाओं के बाद मंगलवार रात तीन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर एक से आइफोन लूट लिया। आरोपियों ने चोरी की बाइक से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हल्द्वानी में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देकर जनता की नींद उड़ा दी है। शहर में पांच दिनों में छेड़छाड़ की तीन घटनाओं के बाद मंगलवार रात तीन लोगों ने बाइक सवार दो युवकों को रोककर एक से आइफोन लूट लिया। आरोपियों ने चोरी की बाइक से इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बिंदुखत्ता निवासी तीन युवकों को गिरफ्तार कर आइफोन और बाइक के साथ ही निशानदेही पर चोरी की गई एक और बाइक बरामद की है।
टांगा बंगापानी मुनस्यारी निवासी गोकुल सिंह घोड़ाखाल कॉलोनी लालडांठ में रहते हैं। 28 अगस्त को उन्होंने मुखानी पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी केटीएम बाइक चोरी हो गई है। इस बीच राजेंद्र नगर निवासी कुमाल आर्या ने बताया कि 27 अगस्त की रात करीब सवा 11 बजे वह क्रियाशाला से मुखानी चौराहे की ओर अपने दोस्त आयुष वर्मा निवासी राजपुरा के साथ दोपहिया वाहन से आ रहे थे। वह मुखानी स्थित केवीएम स्कूल के पास ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से आए मोटर साइकिलसवार तीन युवक ने उन्हें रोक लिया। इसके बाद गालीगलौज और मारपीट शुरू कर दी। कुनाल को धक्का देकर वह उसके हाथ से आइफोन-15 लूटकर भाग गए। दोनों ने लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह फरार हो गए।
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की तो 28 अगस्त की रात चेकिंग के दौरान कठघरिया क्षेत्र से इंद्रानगर बिंदुखत्ता निवासी निशुतोज भंडारी (18), अनुज नैनवाल (20) और कमल कटरिया (18) निवासी संजयनगर बजरी कंपाउंड लालकुआं को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी की बाइक और लूटा गया मोबाइल बरामद हुआ। इनके पास से चोरी की एक और स्पलेंडर बाइक बरामद की है।
मंगलवार रात ही पुलिस को मिल गई थी सूचना
लूट की सूचना पुलिस को मंगलवार रात ही मिल गई थी। सीओ नितिन लोहनी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बुधवार तड़के पांच बजे तक कैमरे खंगाले। कैमरों में तीन युवक लालकुआं की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। बुधवार रात पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से तीनों युवकों की पहचान की। इसके बाद इन्हें बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।
शातिर आरोपियों ने सफेद बाइक में करा दिया काला पेंट
सीओ नितिन लोहनी ने बताया कि 10 अगस्त को तीन युवकों ने मुखानी क्षेत्र से केटीएम बाइक चोरी की। यह बाइक सफेद रंग की थी। चोरों ने इस बाइक पर काला पेंट कर दिया। साथ ही बाइक की नंबर प्लेट भी हटा दी।