Uttarakhand News 24 Aug 2024: 1972 में हल्द्वानी शहर में बिछी सीमेंट की पाइपलाइन के बदली जाएगी। इसकी जगह लोहे की नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।

1972 में हल्द्वानी शहर में बिछी सीमेंट की पाइपलाइन के बदली जाएगी। इसकी जगह लोहे की नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पेयजल निगम ने निविदाएं आमंत्रित की हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद 18 माह के भीतर कार्य को पूरा करने का लक्ष्य है। नई पाइपलाइन बिछने से रोजाना बर्बाद होने वाले 35 लाख लीटर पानी की बचत होगी।

1970 में बने शीशमहल फिल्टर प्लांट से हल्द्वानी शहर को पानी पिलाने के लिए एसी पाइपलाइन डाली गई थी। ये पाइपलाइन नैनीताल रोड, बरेली रोड, रामपुर रोड, कालाढूंगी रोड, धान मिल रोड और कठघरिया तक बिछी हुई है। वर्तमान में इस पाइपलाइन से 35.5 एमएलडी पानी की आपूर्ति होती है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इसमें से करीब 10 फीसदी यानि 3.5 मिलियन लीटर पानी रोजाना लीक हो जाता है। मियाद पूरी कर चुकी पाइपलाइन की मरम्मत के लिए जल संस्थान हर साल लाखों रुपये खर्च करता है। इस समस्या से जल्द ही निजात मिलेगी। पेयजल निगम 52 किलोमीटर दायरे में एसी पाइपलाइन हटाकर डीआई (डक्टाइल आयरन) पाइपलाइन बिछाने जा रहा है। 154.43 करोड़ रुपये की लागत से एसी पाइपलाइन बदलने के साथ ही 26 एमएलडी का नया फिल्टर प्लांट और दो पुराने फिल्टर प्लांट को तोड़कर 12.50 एमएलडी का फिल्टर प्लांट बनाया जाएगा।

24 इंच व्यास की बिछेगी लोहे की पाइपलाइन
हल्द्वानी शहर में 18 इंच व्यास की एसी पाइपलाइन बिछी है। गौला नदी का पानी इसी पाइपलाइन से होकर नगर के वार्डों तक जाता है। लीकेज की समस्या के चलते अंतिम छोर के इलाकों तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती थी। पेयजल निगम इस पाइपलाइन को बदलकर आठ से 24 इंच व्यास की डीआई पाइपलाइन बिछाएगा। इससे लीकेज की समस्या से निजात मिलने के साथ ही अंतिर छोर के इलाकों में भी पर्याप्त पेयजल आपूर्ति होगी।

हल्द्वानी शहर में पांच दशक पहले बिछी एसी पाइपलाइन को बदलकर डीआई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद काम शुरु करा दिया जाएगा। टेंडर के बाद 18 माह के भीतर कार्य पूरा करने का लक्ष्य है।