Uttarakhand News 11 September 2024: haldwani: गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यशाला में छात्राओं ने हकीकत बयां की। छात्राओं ने कहा कि स्कूल से आते-जाते समय मनचले उन्हें परेशान करते हैं। इस दौरान कई असुरक्षित स्थानों पर उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है।
स्कूल से आते-जाते समय मनचले उन्हें परेशान करते हैं। इस दौरान कई असुरक्षित स्थानों पर उन्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। यह हकीकत छात्राओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मंगलवार को गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यशाला में बयां की।
बालिकाओं के लिए असुरक्षित स्थानों के चिह्नीकरण संबंधी कार्यशाला में अपर निदेशक प्रशिक्षण ऋचा सिंह ने छात्राओं से ऐसे स्थानों के बारे में पूछा जहां से आने-जाने में वह असुरक्षित महसूस करती हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी शिल्पा जोशी ने बालिकाओं को बिना डरे अपनी बात रखने को कहा।
छात्राओं ने बताया कि रिलायंस मॉल कमलुवागांजा के पीछे आम का बगीचा, कलश गार्डन के आसपास, गोविंदपुर गरवाल, भगवानपुर रोड ऑटो स्टैंड, हरगोविंद सुयाल स्कूल के पास दुकानों पर, मैट्रिक्स हॉस्पिटल के पास गलियों में, बोहरा कॉलोनी, बच्चीनगर, लामाचौड़, भरतपुर, कमलुवागांजा चौराहे के आसपास बाइक से आकर मनचले गलत तरीके से छूते हैं और भद्दे कमेंट्स करते हैं। छात्राओं ने मजदूरों का सत्यापन कराने, गलियों में स्ट्रीट लाइट लगाने, ऑटो चालक व ई–रिक्शा चालक का सत्यापन कराने आदि मांगें उठाईं। कार्यशाला में एसआई ज्योति कोरंगा, जिला प्रोबेशन कार्यालय से तबस्सुम, यशोदा शाह आदि रहीं।