Uttarakhand News 29 March 2024: हल्द्वानी। रोडवेज बसों में निशुल्क या मासिक पास से यात्रा करने वाले यात्रियों को अब परिचालक को अपनी आईडी भी दिखानी होगी। ई पास को अब मशीन से स्कैन करना परिचालकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। ई पास की कॉपी साथ में रखना अनिवार्य कर दिया है।

उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों में शासन से मान्य विशिष्ट श्रेणी के यात्रियों और मासिक पासधारकों को यात्रा करने की अनुमति है। विशिष्ट श्रेणी में छात्रा, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, स्वतंत्रता सेनानी और पत्रकार शामिल हैं। मगर एंड्रॉयड ई. टिकट मशीन होने के बावजूद अधिकतर परिचालक यात्रियों की एंट्री मैनुअल कर रहे हैं।

इसे देखते हुए उत्तराखंड परिवहन निगम के महाप्रबंधक तकनीकि दीपक जैन ने सभी मंडलों को आदेश जारी किए हैं। इसमें परिचालक को एंड्रायड ई टिकट मशीन से ही यात्रियों के ई पास पर मौजूद क्यूआर कोड को स्कैन कर एंट्री करना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए यात्री को भी सफर के दौरान ई पास की शॉफ्ट और हार्ड कॉपी के साथ आईडी रखना अनिवार्य होगा।