Uttarakhand News, 11 July 2023: हल्द्वानी: भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत काठगोदाम रेलवे स्टेशन का 14.78 करोड़ से सौंदर्यीकरण एवं सुविधाओं का विस्तार होगा।
इज्जत नगर मंडल के जन संपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर हर वर्ष लाखों पर्यटक पहुंचते हैं। इस स्टेशन का 14.78 करोड़ से उद्धार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सौंदर्यीकरण के तहत प्रवेश हाल के फर्श को प्लेटफार्म स्तर तक ऊंचा उठाने, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक कार्यालय व लीनेन कक्ष की शिफ्टिंग, क्लॉक व पार्सल कक्षों को अलग-अलग करने, डोरमेट्री, महिला प्रतीक्षालय कक्ष एवं आगमन-प्रस्थान लाउंज में आंतरिक डिजायनिंग के साथ सुधार, विश्रामालयों में पूरी ऊंचाई की खिड़कियां लगाने के साथ दीवारों में माड्यूलर रेक्स बनाने, यात्री प्रतीक्षालय के कक्षों को मिलाकर आकार बढ़ाने, ट्रेन लाईटिंग कार्यालय को स्थानांतरित करने, मिले स्थान को मिलाकर मॉर्डन बाथरूम बनाने, स्टेनलेस स्टील की मॉडयूलर बैंच लगाने, प्रवेश हॉल की दीवारों पर भित्ति चित्र लगाने आदि की योजना है।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्टेशन में एलईडी फिटिंग युक्त स्ट्रीट लाइट पोल्स, एलईडी साइनेज तथा स्टेशन नाम बोर्ड लगाया जायेगा। एलईडी फ्लड लाइट्स लगाई जाएंगी, ताकि यात्रियों को सुविधा हो सके।