Uttarakhand News, हल्द्वानी, 7 नवंबर 2022: | हल्द्वानी शहर के मुखानी थाना क्षेत्र के कालिका कॉलोनी में हुए पुलिसकर्मी की पत्नी ममता हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने अशरफ उर्फ भूरा को गिरफ्तार किया है। डीआईजी निलेश आनंद भरणे ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अशरफ उर्फ भूरा सिपाही शंकर बिष्ट के घर में पहले वेल्डिंग का काम कर चुका है।

पुलिस ने आज सोमवार को ममता हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि, किच्छा निवासी अशरफ उर्फ भूरा बाजपुर कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी शंकर बिष्ट के परिवार को पहले से जानता था। भूरा ने लगभग ढेड से 02 वर्ष उसने आरक्षी शंकर सिंह बिष्ट के घर पर ग्रिल का काम किया था। उसे मालूम था कि उसकी पत्नी अकेले ही घर में रहती है। उसे पता था कि वह उसे देखकर अपने घर में आने देगी। वह कर्जे में डूबने के कारण पैसे के लिये पुलिसकर्मी के घर में लूट की योजना बनाकर अपनी मोटर साईकिल की पहचान बदलकर व अपने जेब में एक हथोडा लेकर वह तीन नवंबर को पुलिसकर्मी के घर गया।

पुलिसकर्मी की पत्नी ममता बिष्ट हत्यारे (भूरा) को अच्छी तरह से जानती थी, इसलिए उसने उसको घर में आने दिया, इस बात का फायदा उठाकर हत्यारे अशरफ उर्फ भूरा ने ममता बिष्ट की हत्या की और घर में रखे सोने के आभूषण चोरी किए, जिसके बाद वह फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है।

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट के निर्देश पर पुलिस और एसओजी की कई सारी टीमें इस पूरे मामले की जांच में जुट गई थी।