Uttarakhand News 18 September 2024: हल्द्वानी। Government Medical College Haldwani: राजकीय मेडिकल कालेज परिसर स्थित छात्रावासों में अब मनमानी नहीं चल सकेगी। हास्टल में रहने वाले एमबीबीएस छात्रों पर सख्ती के साथ ही अब इंटर्नशिप करने वाले डाक्टरों पर भी कार्रवाई हो सकती है।

छात्रों के छात्राओं के हास्टल में जाने और छात्राओं के छात्रों के हास्टल में जाने की शिकायत मिल रही थी। अब ऐसा करने पर हास्टल से निष्कासन की कार्रवाई होगी।

राजकीय मेडिकल कालेज के छात्रावास अधीक्षक डा. राम गोपाल नौटियाल छात्रावासों की दशा दुरुस्त करने के लिए लगातार निरीक्षण करने में जुटे हैं। उन्हें इंटर्न छात्र-छात्राओं के एक-दूसरे के हास्टल में जाने की शिकायत मिली थी। इसके लिए उन्होंने कड़े कदम उठाने की तैयारी कर ली है।

सीधे निष्कासन की कार्यवाही
डा. नौटियाल ने बताया कि अब छात्र-छात्राएं एक-दूसरे के हास्टल में नहीं जा सकेंगे। ऐसा करने पर हास्टल से सीधे निष्कासन की कार्यवाही कर दी जाएगी।

साथ ही इन हास्टल के सामने सिंगल गेट सिस्टम भी लागू किया जाएगा। वहीं, मेडिकल कालेज में इंटर्नशिप करने वाले व पीजी की पढ़ाई करने वाले कुछ छात्र-छात्राएं शादीशुदा भी होते हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं अब एक साथ हास्टल में नहीं रह सकेंगे। डा. नौटियाल ने बताया कि इन छात्र-छात्राओं को हास्टल से बाहर रहना होगा। परिसर में वैवाहिक दंपतियों के लिए अलग से हास्टल की सुविधा अभी उपलब्ध नहीं है।

गेट पर गार्ड रूम बनेगा
डा. नौटियाल ने बताया कि हास्टल के गेट पर ही गार्ड रूम बनेगा। गार्ड के लिए वहीं पर बाथरूम की सुविधा भी होगी। इसलिए कि गार्ड अधिकतम समय उसी जगह पर रहेगा और आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रख सकेगा।

सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई
कालेज प्रशासन की ओर से हास्टलों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त करवाई जा रही है। जहां-जहां लीकेज थे, बंद करवा दिए गए हैं। हास्टल में एसी लगाने को भी कहा गया है। कमरों में मार्बल भी लगाए जा रहे हैं। मेस में ताजा व साफ-सुथरा भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जा रहा है।

छात्रावास अधीक्षक से अभद्रता करने वाले कर्मचारी को दूसरे विभाग में भेजा
राजकीय मेडिकल कालेज के छात्रावास में कार्यरत कर्मचारी का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस कर्मचारी पर छात्रावास अधीक्षक पर अभ्रदता करने का भी आरोप है। इसके लिए अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए प्राचार्य को भी पत्र लिखा लिखा था।

छात्रावास अधीक्षक प्रो. रामगोपाल नौटियाल की ओर से आठ अगस्त, 2024 को प्राचार्य को भेजे पत्र में कहा गया था कि पुरुष छात्रावास में कार्यरत कर्मचारी अक्सर अनुपस्थित रहते हैं। उपस्थिति दर्ज करने के बावजूद हास्टल में नहीं रहते हैं।

इसके बाद कर्मचारी ने उन्हें फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने इस कर्मचारी की सेवाएं तत्काल समाप्त करने की अनुशंसा की थी। कालेज प्रशासन ने कर्मचारी को नहीं हटाया। कालेज प्रशासन ने अब कर्मचारी को छात्रावास से दूसरे विभाग में स्थानांतरित कर दिया है।