Uttarakhand News 30 oct 2024: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी कॉलेज में छात्रों ने सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला भी जलाया। मौके पर मौजूद फायर पुलिस के जवानों ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए पुतला बुझा दिया। इसके बाद छात्रों ने पुलिस के खिलाफ नारे लगाकर आक्रोश प्रकट किया। उन्होंने शीघ्र मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंगलवार को छात्र एमबीपीजी महाविद्यालय में एकत्र हुए। उन्होंने यहां सरकार के खिलाफ नारे लगाकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि सरकार के छात्र संघ चुनाव न कराने के निर्णय से लंबे समय से आंदोलन की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की उम्मीदों को झटका लगा है। इस दौरान छात्र नेता और उनके समर्थक एमबी कॉलेज के गेट नैनीताल रोड में पहुंचे। उन्होंने यहां उच्च शिक्षा मंत्री और पुलिस के खिलाफ नारे लगाकर पुतला दहन किया। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा मंत्री जान बूझकर चुनाव नहीं कराने चाहते हैं। जबकि वो भी छात्र राजनीति से यहां तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि अगर छात्रसंघ चुनाव नहीं हुए तो छात्रों की आवाज और अन्य समस्या को कौन उठाएगा। उन्होंने शीघ्र चुनाव नहीं कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर रक्षित सिंह बिष्ट, धरने में हर्ष शर्मा, चंदन सिंह, अजय कुमार, हर्षित भारती, उमाशंकर,विशाल भोजक, मनोज सिंह बिष्ट, ललित सिंह, राहुल पांडे सहित कई छात्र मौजूद रहे।
एनएसयूआई फ्रंट फुट में अभाविप बैकफुट में
छात्रसंघ चुनाव हो ऐसा एनएसयूआई और अभाविप दोनों दल चाहते हैं। विपक्ष में होने के कारण एनएसयूआई खुलकर सरकार के निर्णय का विरोध कर रही है। आंदोलन को अभाविप भी समर्थन कर रही है, लेकिन वह सरकार होने के कारण खुलकर सामने नहीं आ रही है।
अनहोनी की आशंका से पुलिस तैनात
एमबीपीजी महाविद्यालय में पुतला दहन की जानकारी पुलिस प्रशासन को पहले से ही थी। पुलिस अनहोनी की आशंका से सुबह से महाविद्यालय में तैनात रही। हालांकि छात्रों ने शांति पूर्वक आंदोलन किया। छात्र के शांत रव्वैए से पुलिस को परेशानी नहीं उठानी पड़ी। बुधवार आज भी महाविद्यालय में पुलिस तैनात रहेगी।