Uttarakhand News 03 July 2024: हल्द्वानी में दो माह से पेयजल किल्लत होने पर जवाहर नगर और वारसी कॉलोनी गौला गेट की महिलाओं ने मंगलवार को तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने ‘पानी नहीं तो बिल नहीं’ के नारे लगाए।

हल्द्वानी में दो माह से पेयजल किल्लत होने पर जवाहर नगर और वारसी कॉलोनी गौला गेट की महिलाओं ने मंगलवार को तिकोनिया स्थित जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने ‘पानी नहीं तो बिल नहीं’ के नारे लगाए।

महिलाओं ने अधिशासी अभियंता आरएस लोशाली से पेयजल समस्य हल करने की मांग की। ईई लोशाली ने कहा कि दोनों ही कॉलोनियों में हजार परिवारों को गौला नदी की पेयजल लाइनों के माध्यम से आपूर्ति होती है। तिकोनिया के पास पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से दिक्कत आई है जिसे ठीक करवा लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में संबंधित जेई को भेजकर सर्वे कराने का आश्वासन दिया।

पानी की नई लाइन खोदने पर विवाद
वारसी कॉलोनी में मंगलवार को अंतिम छोर के इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता की ओर से पानी की नई लाइन खोदने को लेकर विवाद हो गया। यहां मौजूद महिलाओं का कहना था कि कॉलोनी के एक युवक की ओर से अपने घर को एक पुरानी लाइन होने के बावजूद नई लाइन डाली जा रही है। इसके लिए कॉलोनी की सड़कों को काटा जा रहा है। वारसी कॉलोनी के मोइन ने बताया कि नाली से जा रही लाइन को हटाने के लिए कार्य किया जा रहा है। इधर कार्यालय में विवाद पर ईई लोशाली ने कहा कि बिना विभाग को सूचना दिए कार्य करवाने पर कार्रवाई की जाएगी।