Uttarakhand News 03 September 2024: हल्द्वानी। रेलवे और स्थानीय प्रशासन के संयुक्त आयोजन में सोमवार को चौथे दिन भी बनभूलपुरा क्षेत्र में अतिक्रमण वाली भूमि पर स्थित भवनों और वहां रहने वाले परिवारों का सर्वे जारी रहा। इस कार्य में जुटी छह टीमें वार्ड 32 में 608 घरों पर लाल निशान लगाने के साथ वहां रह रहे 970 लोगों का सत्यापन कर चुकी हैं।

बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण का मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है। पिछले दिनों कोर्ट ने रेलवे से पूछा था कि उन्हें अपनी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए कितनी भूमि की जरूरत है। इसके बाद रेलवे ने बनभूलपुरा क्षेत्र का डिजिटल सर्वे कराने के बाद प्रशासन से भवनों और परिवारों का सर्वे कराने में मदद मांगी थी। इसी क्रम में प्रशासन ने छह टीमों को सर्वे कार्य में लगाया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि अब तक 608 मकानों पर लाल निशान लगाए जा चुके हैं।