Uttarakhand News 13 May 2024: पिछले साल निगम व प्रशासन ने हल्द्वानी बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ा अभियान चला कार्रवाई भी की थी। इससे बाजार का हाल कुछ सुधरा भी मगर अब फिर से स्थिति खराब हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि पहले नोटिस दिए जाएंगे। नहीं सुधरने पर कार्रवाई की जाएगी। संयुक्त सचिव ने कहा कि पास नक्शे के हिसाब से ही काम होना चाहिए।

हल्द्वानी। रविवार दोपहर बाद प्रशासन और नगर निगम की टीम ने नैनीताल रोड पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सड़क किनारे सजी दुकानों संग बाहर तक सामान रखने वाले व्यापारियों का सामान जब्त करना शुरू कर दिया। छुट्टी के दिन कार्रवाई का अंदेशा न होने के कारण ये लोग सामान भी समेट न सके।

इस दौरान निगम ने नौ दुकानदारों का चालान किया तो पुलिस ने सात लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। अब जल्द बाजार क्षेत्र में ऐसा अभियान चलेगा। सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी के नेतृत्व में रविवार दोपहर चार बजे से निगम और पुलिस की टीम नैनीताल रोड पर कार्रवाई के लिए उतरी। तिकोनिया से आगे नगर निगम के पेट्रोल पंप तक यह सिलसिला जारी रहा।

हाईवे के किनारे दोनों तरफ ठेले से लेकर अन्य दुकानें नजर आने पर कर्मचारियों ने सामान उठाकर जब्त करना शुरू कर दिया। इस दौरान कुछ लोग विरोध की कोशिश में भी जुटे लेकिन सख्ती बरतने पर शांत हो गए। वाजपेयी ने बताया कि चार ट्रैक्टर समेत आठ गाड़ियां मांगकर जब्त सामान उनमें भरा गया। कार्रवाई के दौरान सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट, कोतवाल उमेश कुमार मलिक आदि मौजूद थे।

बाजार का हाल फिर खराब, शुरुआत नोटिस से
पिछले साल निगम व प्रशासन ने हल्द्वानी बाजार में अतिक्रमण के विरुद्ध बड़ा अभियान चला कार्रवाई भी की थी। इससे बाजार का हाल कुछ सुधरा भी, मगर अब फिर से स्थिति खराब हो चुका है। अधिकारियों का कहना है कि पहले नोटिस दिए जाएंगे। नहीं सुधरने पर कार्रवाई की जाएगी।

नैनीताल रोड पर बेसमेंट सील
अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट व संयुक्त सचिव जिला विकास प्राधिकरण एपी वाजपेयी ने देखा कि कांप्लेक्स में बेसमेंट का स्वरूप बदलकर सीढ़ियां बना दी गई हैं। जिस पर प्राधिकरण की टीम ने बेसमेंट को सील कर दिया। वहीं, संयुक्त सचिव ने कहा कि पास नक्शे के हिसाब से ही काम होना चाहिए।