Uttarakhand News 22 March 2025: Uttarakhand Crime: हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बेटी और उसके दोस्त पर घर से जेवर और पैसे चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में शिकायतकर्ता ने कहा कि घर में पड़े आभूषण और नकदी को उसे बैंक में जमा करना था। मगर 20 मार्च को पता चला कि दोनों चीजें अपनी जगह से गायब है। छानबीन करने पर पता चला कि एक युवक ने उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर जमा-पूंजी गायब कर दी। युवक मुस्लिम समुदाय का है। बिना यूसीसी में पंजीकरण के वो बेटी के साथ रहता है।

वहीं, एसओ विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर युवक-युवती दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दोनों मेडिकल की पढ़ाई करते है.