Uttarakhand News 28 Nov 2024: हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में एक मनचले की धमकियों से परेशान एक नर्स ने अस्पताल जाना ही छोड़ दिया। मनचला नर्स व उसके स्वजन का पिछले 10 दिनों से पीछा कर रहा है। पहले वाट्सएप पर मैसेज कर धमकियां दे रहा था, अब घर तक पहुंचने लगा है। उसकी हरकतों से तंग आ चुके नर्स व उसके पति ने बुधवार को मुखानी थाने जाकर शिकायत पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। कमलुवागांजा निवासी एक युवक ने पुलिस को बताया कि क्षेत्र में रहने वाला एक युवक अपराधी प्रवृत्ति का है और खुद को गैंगस्टर बताता है। आरोपित पहले उसे व उसकी पत्नी को मोबाइल पर गालीगलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा था।

अब घर में आकर धमकाने लगा है। आरोपित किस बात को लेकर उनसे रंजिश रखता है, उन्हें कोई जानकारी नहीं है। युवक का कहना है कि उसकी पत्नी शहर के एक सरकारी अस्पताल में नर्स है। आरोपित उसकी पत्नी समेत सभी घर वालों का पीछा कर रहा है। ऐसे में जानमाल का खतरा बना हुआ है।

आलम यह है कि आरोपित की डर से स्वजन घर से बाहर निकलने में भी डर रहे हैं। पिछले आठ दिन से पत्नी ने अस्पताल जाना तक छोड़ दिया है।

युवक का कहना है कि बुधवार को वह पत्नी संग टेंपो से बाजार की तरफ जा रहा था। तभी मनचला आ गया और टेंपो के आगे अपनी गाड़ी लगाकर रास्ता रोक लिया। इसके बाद दोनों के हाथों से मोबाइल छीनने की कोशिश की। विफल रहा तो हाथापाई पर उतर आया। इसके बाद गालीगलौज व देख देने की धमकी देकर फरार हो गया।

दंपती ने आरोपित पर कार्रवाई करने व परिवार को सुरक्षा देने की मांग की है। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी करने की तैयारी की जा रही है। उसकी तलाश शुरू कर दी है।

लड़की संग छेड़छाड़ी के मामले में मारपीट
लड़कियों संग छेड़छाड़ी से जुड़ा एक मामला कालाढूंगी में भी देखने को मिला है। कालाढूंगी थाना क्षेत्र में कॉलेज से लौट रही लडकी को दूसरे समुदाय के लडकों ने चर्च के पास छेडाखानी कर दी। जिस पर लडकी का मामा पहुंचकर समझाने लगा तो छेडछाड कर रहे युवकों ने लोहे की राेड से सर में वार कर लहुलुहान कर घायल कर दिया।

हिन्दूवादी संगठनों के पहुंचने पर पुलिस ने आनन-फानन में कार्यवाही करते हुए तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कर धर पकड शुरू कर दी है। वहीं मुकदमा दर्ज वापस लेने व राजीनामा के लिए विशेष समुदाय के लोग ने घर पर पहुंच कर दोबारा मारपीट कर दी। शांति व्यवस्था के लिए पीडित परिवार के घर पुलिस फोर्स तैनात है।