Uttarakhand News 08 July 2023 Haldwani:हल्दूचौड़ के दौलिया डी-क्लास निवासी होटल मैनेजमेंट के छात्र की जयपुर के एक प्रतिष्ठित होटल में बीते दिवस संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक छात्र के शरीर में चोट के निशान थे।
घटना के दूसरे दिन पहुंचे परिजनों ने जयपुर कोतवाली में हत्या की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कराया है। इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी और लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने जयपुर के एसएसपी से दूरभाष पर वार्ता कर निष्पक्ष जांच के लिए कहा। दौलिया डी-क्लास निवासी मयंक पपोला उर्फ निखिल (22) ने होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर जयपुर के प्रतिष्ठित हयात होटल में महीने पूर्व नौकरी शुरू की थी। बृहस्पतिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना होटल संचालकों ने निखिल के परिजनों को दी। इकलौते बेटे की मौत की खबर सुनकर मां किरन की आंखें पथरा गईं, निखिल के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। संवाद
दरिंदों ने छीन लिया विधवा मां का इकलौता चिराग
लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र की किरन पपोला का एकमात्र सहारा मयंक पपोला उर्फ निखिल को भी क्रूर हाथों ने छीन लिया। होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के बाद इकलौते बेटे ने अपनी मां की झोली में खुशियां भरने के लिए दूसरे राज्य राजस्थान में जाकर नौकरी शुरू की। मयंक अपनी मां को वह सभी खुशियां देना चाहता था जो उन्हें नहीं मिल पाई थीं लेकिन राजस्थान के हयात होटल में दरिंदों ने उनके लाडले और इकलौते चिराग को बुझा दिया।
आरोप है कि मयंक पपोला की हत्या की गई है और तस्वीरें भी इसी बात को बयां कर रही हैं कि मयंक के साथ अनहोनी हुई है। याद दिला दें कि पूर्व में हरियाणा के गुरुग्राम में भी बिंदुखत्ता के एक युवक को होटल के बाउंसरों ने बहुमंजिला इमारत से गिराकर उसकी हत्या कर दी थी। तब उस मामले में काफी हो हल्ला मचा और उसे इंसाफ दिलाने की बात हुई लेकिन वह मामला हमारे उत्तराखंड के जनप्रतिनिधियों की कमजोर इच्छाशक्ति के कारण दफन हो गया। आज एक और ऐसी घटना घटी जिसने एक मयंक की जान ले ली।
सवाल उठता है कि उत्तराखंड के युवा जो रोजगार के लिए अन्य राज्यों में जाते हैं उनकी इस तरह से हत्या हो जाती है और जिम्मेदार लोगों के कान में जूं तक नहीं रेंगती है, आखिर यह सिलसिला कब तक चलता रहेगा। लोगों को उम्मीद है कि उत्तराखंड के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जरूर इस मामले में कोई पहल करेंगे और अब मयंक के परिवार वालों को अपने सीएम धामी से इमी बात की उम्मीद है कि हत्यारों को सजा मिलेगी और मयंक के परिवार को इंसाफ मिलेगा। ग्राम प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी ने कहा कि यदि मयंक को इंसाफ नहीं मिला तो दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे।