Uttarakhand News, 19 July 2023: हरिद्वार: ज्वालापुर क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद पति ने ईंट से सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद पति फरार हो गया। सूचना पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। मुकदमा दर्ज कर कुछ ही घंटों में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त ईंट भी बरामद कर ली है।

पुलिस के अनुसार, सोमवार रात किसी बात को लेकर पेशे से कार चालक नीटू सैनी निवासी आर्यनगर स्थित राजीव नगर बस्ती का पत्नी गीता (37 वर्ष) से विवाद हुआ था। जिसके बाद नीटू ने ईंट से सिर कुचलकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया था। सुबह परिवार के लोग और बच्चे कमरे में पहुंचे तो गीता का शव खून से सना हुआ जमीन पर पड़ा था।

सूचना मिलते ही ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने मृतक महिला के देवर अंकित की तरफ से नीटू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। जांच में सामने आया कि अक्सर दोनों के बीच विवाद होता था। गृहक्लेश के चलते ही सोमवार की रात नीटू ने गीता की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति नीटू को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना के बारे में नीटू के सबसे बड़े बेटे ने बताया कि हमेशा की तरह बीती सोमवार रात उसकी मां ने खाना मांगने पर उसके छोटे भाई बहन से मारपीट की, जिसके बाद पिता दोनों छोटे भाई-बहन को कहीं बाहर छोडकर आ गये। इसके बाद माता-पिता के बीच मारपीट होने लगी तो इस दौरान गीता ने नीटू पर ईट दे मारी।

18 साल पहले हुई थी दोनों की शादी, तीन बच्चे हैं: पुलिस के मुताबिक गीता मूल रूप से नेपाल की रहने वाली है। करीब 18 साल पहले नीटू और गीता की शादी हुई थी। दोनों के तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा ऋषभ 17 साल का है जबकि एक 11 साल की बेटी गौरी और सात साल का बेटा वैभव है।

मानसिक रूप से परेशान थी गीता: बस्ती में रहने वाले लोगों ने बताया कि गीता बीते काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी। वह अजीब तरीके से बातें करने लगी थी। रोज दोनों में झगड़ा होता था। गीता ने कुछ समय पहले अपने बेटे को भी बुरी तरह पीटते हुए चाकू मार दिया था। जिसके बाद बस्ती के लोग एकत्र होकर उसके घर पर पहुंचे और पुलिस को भी बुलाया था। इसके बाद से बस्ती के लोगों के सामने गीता नहीं आती थी।