Uttarakhand News, 13 October 2023: हल्द्वानी: हल्द्वानी में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहां मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीते देर रात दो पहिया वाहन की जबरदस्त भिड़ंत हो गई, हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है.
गौर हो कि शहर में सड़क हादसे लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं हल्द्वानी के मुखानी थाना क्षेत्र के लालडांठ क्षेत्र में बाइक व स्कूटी की जोरदार भिडंत हो गई दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इलाज के दौरान बाइक चालक युवक की मौत हो गई. बाकी तीनों घायलों का उपचार चल रहा है. मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोहरा ने बताया कि घटना बीते देर रात की है, जहां हर्षिता गार्डन बिठौरिया के रहने वाला 18 वर्षीय शिवम पुत्र बनवारी लाल खेती-बाड़ी का काम करता था.
वह अपने पिता बनवारी के साथ बाजार आया था. वापस लौटते समय लालडांठ शांतिनगर के पास उनकी बाइक की सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कूटी से टक्कर हो गई.हादसे में चारों लोग सड़क पर लहूलुहान हो गए. राहगीरों ने सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां शिवम की मौत हो गई. जबकि तीन की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों के बारे में जानकारी पुलिस द्वारा जुटाई जा रही है. युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.