Uttarakhand News, 8 दिसंबर 2022: हिमाचल प्रदेश के चुनावी नतीजों के बीच मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने राज्यपाल का अपना इस्तीफा सौंप दिया है. शिमला राजभवन पहुंचकर बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा दिया है. हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपना इस्तीफा देने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे. हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है. कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी. अगर वे बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा.”

हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैं अभी कोई टिपण्णी नहीं करना चाहता हूं. हम आंकलन करेंगे की कहां कमी रह गई, कई बार ऐसा होता है कि एक-दो मुद्दों के कारण चुनाव की धारा प्रभावित हो जाती है. लोकतंत्र की सबसे बड़ी खासियत है कि जनमत का सम्मान होना चाहिए. हमने जनमत का सम्मान किया है. मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है|

56 सीटों के नतीजे हुए जारी:
चुनाव आयोग के 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 56 सीटों के नतीजे जारी हो गए हैं. जिसमें कांग्रेस ने 35, बीजेपी ने 18 और अन्य ने 3 सीटों पर जीत दर्ज कर ली है. इसके अलावा हिमाचल चुनाव को लेकर 5 बजे तक के वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 43.90 प्रतिशत, बीजेपी को 42.99 और आप को 1.10 प्रतिशत वोट मिला है|

वहीं हिमाचल में कांग्रेस को मिल रही जीत को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हिमाचल प्रदेश हम जीते हैं उसके लिए हम मतदाताओं को धन्यवाद करता हूं. हमारे प्रेक्षक जा रहे है और वह तय करेंगे की राज्यपाल से कब मिलना है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा और प्रियंका गांधी को धन्यवाद देते हैं क्योंकि उनकी वजह से हम जीते हैं.

मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंपा: जयराम
हिमाचल प्रदेश के निवर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। कुछ मुद्दे ऐसे थे जिन्होंने नतीजों की दिशा बदल दी। अगर वे हमें बुलाएंगे तो मैं दिल्ली जाऊंगा।

यह जीत आप सबकी है, धन्यवाद हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस
हिमाचल विधानसभा चुनाव में जीत को लेकर कांग्रेस ने अपनी आधिकारिक इंस्टाग्राम आईडी पर प्रतिक्रिया साझा की है, जिसमें लिखा है कि ‘यह जीत आप सबकी है। धन्यवाद हिमाचल प्रदेश’

यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण: प्रतिभा सिंह
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश चुनाव परिणामों पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है क्योंकि मैं लोगों से उस तरह का समर्थन देख सकता हूं जैसा दिवंगत वीरभद्र सिंह को मिला था। चंडीगढ़ विधायकों के लिए आसानी से मिलने की जगह है और हम अवैध शिकार के बारे में चिंतित नहीं हैं।