Uttarakhand News, 06 October 2023: देहरादूनः देसी कट्टे के बल पर युवक को घर में बंद कर पुलिस को झूठी सूचना देने के मामले में देहरादून रायपुर पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पति-पत्नी को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. मामले में पिछले 8 महीने से विवेचना चल रही थी. एसएसपी अजय सिंह द्वारा मामले को गंभीरता से लेने के बाद गुरुवार को पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया.
घटना के मुताबिक, 6 फरवरी 2023 को मोबिन अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि असद निवासी वाणी विहार तमंचा लेकर उनके घर में घुसा और गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा. मोबिन द्वारा रायपुर पुलिस को दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने असद को आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया.
वहीं, 6 फरवरी को ही दूसरा पक्ष साहिल अहमद निवासी भगत सिंह कॉलोनी ने शिकायत दर्ज कराई कि मोबिन और उसकी पत्नी शायदा के द्वारा उसके बेटे असद को जबरदस्ती रास्ता रोककर उसे अपने घर में बंदी बनाकर उसके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई. तमंचा दिखाकर डराया और अब झूठे केस में फंसाया जा रहा है. जिसमें मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
सीसीटीवी से मिला सुराग: थाना रायपुर प्रभारी कुंदन राम ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर थाना रायपुर प्रभारी को मुकदमे की निष्पक्ष जांच करने के लिए दो टीमें गठित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आस-पास 22 सीसीटीवी कैमरों और आस-पास के लोगों से पूछताछ की गई. जांच में पता चला कि 6 फरवरी को असद एक दोपहिया वाहन से दूसरे पक्ष मोबिन के घर के पास जैसे ही पहुंचा, मोबिन व उसके परिवार के अन्य सदस्य ने जबरदस्ती उनका वाहन रोका और उसे अपने घर में ले गए.
पारिवारिक रंजीश के कारण रचा इतिहास: घटना के गवाह द्वारा भी बताया गया कि असद को मोबिन और उसके परिवार के सदस्य द्वारा जबरदस्ती अपने घर में ले जाया गया. विवेचना में पाया गया कि मोबिन के बेटे रज्जा को लेकर दोनों पक्षों में काफी समय से रंजीश चली आ रही है. जिस संबंध में रज्जा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है. इसी कारण मोबिन और शायदा व अन्य सदस्यों ने षडयंत्र के तहत साहिल अहमद के पुत्र असद को झूठे केस में फंसाने के लिए रंजिश रचते हुए झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया.