Uttaranchal News, 2 February 2023: Uttarakhand News| पड़ोसी देश नेपाल के कैलाली जिले के लम्कीचुहा नगर पालिका में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां वृद्धावस्था पेंशन के रुपये नहीं देने पर बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी।

मिली जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी देश नेपाल के कैलाली जिले के लम्कीचुहा नगर पालिका के वार्ड नंबर छह निवासी 40 वर्षीय राम थारु ने अपनी 71 वर्षीय मां लगनी देवी को मिलने वाली वृद्धावस्था पेंशन मांगी थी। जिस पर मां लगनी देवी ने घर के खर्च के लिए रखे रुपये देने से मना कर दिया। जिससे गुस्साए बेटे ने पास में लकड़ी काटने के लिए रखी कुल्हाड़ी से सीधे अपनी वृद्धा माता पर वार कर दिया।

जहां मां को मरा हुआ समझकर बेटा जंगल की तरफ भाग गया। घटना के समय घर का अन्य कोई सदस्य मौके पर नहीं था। पड़ोस में रहने वाले को इसका पता चला। पड़ोसी लहूलुहान वृद्धा लगनी देवी को लम्की अस्पताल ले गया और सूचना पुलिस को दी। अस्पताल में भर्ती लगनी देवी की गंभीर हालत देखते हुए उसे धनगढ़ी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जंगल में जाकर हत्यारे पुत्र राम थारू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लम्की पुलिस ने बताया कि राम थारू हत्या के आरोप में पूर्व में भी पांच साल की सजा काट चुका है।