Uttaranchal News, पाकिस्तान, 4 नवंबर 2022: पेशावरः पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसान के मुखिया और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमले के बाद देश में हिंसा भड़क गई। पाकिस्तान के सियाकोट में हमले से भड़के इमरान खान के समर्थकों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिए। डॉन न्यूज टीवी ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने वजीराबाद में अल्लाह हो चौक के पास इमरान खान के बख्तरबंद कंटेनर पर गोलियां चला दीं।

हालांकि हमले में इमरान खान बाल-बाल बच गए हैं। पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार वजीराबाद में जफर अली खान चौक के पास पूर्व पीएम और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई । ARY न्यूज के मुताबिक इमरान खान को अस्पताल पहुंचाया गया जहां वो खतरे से बाहर हैं।

इमरान खान पर हुए जानलेवा हमले पर पाकिस्तान के प्रधामंत्री शहबाज शरीफ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है की और घटना की तत्काल रिपोर्ट भी मांगी है। शहबाज शरीफ ने आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को आईजी पुलिस और मुख्य सचिव पंजाब से तत्काल रिपोर्ट मांगने का निर्देश दिया। बता दें कि इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लिए मार्च निकाल रहे हैं। इस मार्च के दौरान वह जिस गाड़ी में सवार थे, उसी के पास फायरिंग हुई है। इस हमले के बाद इमरान खान को उस गाड़ी से उतारकर कार में बिठाया गया। हमलावरों को पकड़ लिया गया है लेकिन 4 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए हैं।

प्रधानमंत्री और आर्मी के खिलाफ लोगों में गुस्सा: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के महासचिव असद उमर ने बताया कि इमरान खान ने उनको मारने के लिए की गई कोशिश में तीन लोगों पर शक जताया है. इनमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, मंत्री राना सनाउल्लाह और आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम शामिल है. पीटीआई महासचिव असद उमर ने पीटीआई अध्यक्ष के हवाले से मांग करते हुए इन तीन लोगों यानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मंत्री सनाउल्लाह और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को उनके पद से हटाने की मांग की है.

पीटीआई कार्यकर्ताओं ने की ये मांग: पीटीआई नेता के मुताबिक, इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर इन लोगों को उनके पद से नहीं हटाया गया तो उनकी पार्टी पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन करेगी, क्योंकि पाकिस्तान अब इस तरह नहीं चल सकता.

पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन की चेतावनी: असद उमर ने बताया कि अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो पीटीआई के सारे कार्यकर्ता इमरान खान की अपील का इंतजार कर रहे हैं. उनके एक इशारे पर पूरे पाकिस्तान में प्रदर्शन होंगे.

गौरतलब है कि बीती रात पश्तूनों ने पेशावर में कोर कमांडर 11 कोर के घर को घेर लिया और नारे लगाए. पश्तूनों ने बाजवा मुर्दाबाद, पाकिस्तान आर्मी मुर्दाबाद और आईएसआई मुर्दाबाद के नारे लगाए. इमरान खान पर हमले के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.