Uttarakhand News 26 December 2023: Udham Singh Nagar: नौसर गांव निवासी अजय साहनी उर्फ इंद्रजीत सिंह साहनी एवं खेतलसंडा मुस्ताजर गांव निवासी मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत ने पूर्व में क्षेत्र के कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें हल्द्वानी उप कारागार भेज दिया था।

गैंग बनाकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी करने के आरोपित गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया है। इस मामले में एक अन्य गैंगस्टर अभी पुलिस की गिरफ्त से फरार है।

नौसर गांव निवासी अजय साहनी उर्फ इंद्रजीत सिंह साहनी एवं खेतलसंडा मुस्ताजर गांव निवासी मनोज रावत उर्फ बॉबी रावत ने पूर्व में क्षेत्र के कई लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की थी।

इस मामले में पुलिस ने दोनों आरोपितों को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर उन्हें हल्द्वानी उप कारागार भेज दिया था। दोनों ही आरोपित जमानत पर चल रहे थे। इस बीच कोतवाल प्रकाश दानू ने दोनों के विरुद्ध 21 दिसंबर को गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया था।

गैंग बनाकर आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम
आरोप है कि आरोपितों ने गैंग बनाकर आर्थिक लाभ के लिए आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया। इस पर पुलिस ने खेतलसंडा मुस्ताजर गांव निवासी मनोज रावत उर्फ बॉबी को सोमवार देर शाम उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

मामले की विवेचना कर रहे नानकमत्ता एसओ देवेंद्र गौरव ने बताया कि आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है। जल्द ही दूसरे आरोपित अजय साहनी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।