Uttarakhand News, 21 September 2023: देहरादून: उत्तराखंड में अपराधियों के खिलाफ पुलिस के अभियान पर पुलिस मुख्यालय की तरफ से आंकड़ा जारी किया गया. इस दौरान अपराध में लिप्त हजारों व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ ही गुंडा एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जानकारी दी गई.

ढाई साल में गिरफ्तार हुए हजारों अपराधी: उत्तराखंड में एनडीपीएस एक्ट के साथ गुंडा एक्ट के तहत कई अभियुक्तों पर कार्रवाई की गई है. इसके अलावा इनामी बदमाशों पर भी पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस विभाग की तरफ से चलाए गए अभियान के दौरान एनडीपीएस एक्ट में 4,917 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार करीब 2 साल 7 महीने में इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा 814 इनामी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. उधर 1,620 अभियुक्तों के गुंडा एक्ट के तहत चालान भी काटे गए हैं.

देहरादून से सबसे ज्यादा अपराधी गिरफ्तार: पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में एनडीपीएस एक्ट में सबसे ज्यादा गिरफ्तारी देहरादून जिले से हुई हैं. यहां 1,432 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा उधमसिंह नगर में 869 नैनीताल में 781 और हरिद्वार में 795 लोगों को एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत गिरफ्तार किया गया है.

इनामी अपराधियों में हरिद्वार टॉप पर: इनामी अपराधियों के मामले में हरिद्वार जिला नंबर वन है. यहां 356 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. उधर उधमसिंह नगर जिले में 133 और देहरादून जिले में 132 इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गुंडा एक्ट के तहत भी सबसे ज्यादा चालान हरिद्वार जिले में काटे गए हैं. यहां 642 अभियुक्तों का गुंडा एक्ट के तहत चालान किया गया है. उधमसिंह नगर में 408 और नैनीताल में 228 लोगों का गुंडा एक्ट में चालान किया गया है. देहरादून जिले में 161 लोगों के गुंडा एक्ट में चालान काटे गए है.

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान: सीएम पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त देवभूमि 2025 अभियान के तहत देहरादून पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. मादक पदार्थों के तस्करों का इतिहास तैयार किया जा रहा है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये हैं कि वे जल्द ही थानों में मादक पदार्थ तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोलें. ऋषिकेश से दस किलो गांजे के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. रायपुर थाना क्षेत्र से मादक पदार्थों के 2 तस्करों को पकड़ा गया है. देहरादून के एसएसपी अजय सिंह के अनुसार इन तस्करों के पास से एक किलो गांजा बरामद हुआ.