Uttaranchal News, 21 January 2023: नई दिल्ली : भारत रविवार को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में में पूल सी की टीम न्यूजीलैंड के साथ क्रॉसओवर मुकाबला खेलेगा. न्यूजीलैंड की टीम पूल सी में तीन प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. भारत ये मुकाबला जीत जाता है तो क्वार्टर फाइनल में उसका मुकाबला मौजूदा चैंपियन बेल्जियम से होगा. भारत गुरुवार को अपने अंतिम मैच में वेल्स को 4-2 से हराने के बाद भी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहा.

क्वार्टर फाइनल के लिए भारत 8 गोल के अंतर से जीतना था
क्वार्टर फाइनल का टिकट कटवाने के लिए भारत को वेल्स को आठ गोल के अंतर से हराना था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. इस मुकाबले में आकाशदीप सिंह (32वें और 45वें मिनट) ने दो गोल दागे, जबकि शमशेर सिंह (21वें) और कप्तान हरमनप्रीत सिंह (Harmanpreet Singh) (59वें) ने एक-एक गोल किए. वहीं वेल्स के गैरेथ फर्लांग (42वें) और जैकब ड्रेपर (44वें) ने गोल दागे.

ग्रुप डी में टॉप पर है इंग्लैंड
ग्रुप डी की अंकतालिका में इंग्लैंड तीन में से दो मैच जीतकर सात प्वाइंट के साथ टॉप पर है. इंग्लैंड और भारत के बीच एक मैच ड्रॉ रहा है. वहीं भारत ने भी तीन में से दो मैच जीते हैं उसके प्वाइंट भी सात हैं. इंग्लैंड का गोल अंतर भारत से बेहतर है इसलिए वो ग्रुप में टॉप पर है. वहीं विश्व कप में पहली बार खेल रही वेल्स के टीम अभी तक अपने तीन मैच में से एक भी नहीं जीत पाई है. उसके अंकतालिका में जीरो प्वाइंट हैं.

विश्व रैंकिंग में 6 पायदान नीचे है न्यूजीलैंड
विश्व रैंकिंग में 12वें नंबर की टीम न्यूजीलैंड ने अपने खेले गए तीन मैचों में से एक ही जीता है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं विश्व रैंकिंग में छठे नंबर की टीम भारत ने दो मुकाबलों में जीत दर्ज की है. भारत का एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. भारत को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड को हराना जरूरी हो गया है.