Uttarakhand News, 25 November 2022: दूसरा PB15 स्टील्थ गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर भारतीय नौसेना द्वारा अधिग्रहित किया गया है। यह विध्वंसक युद्धपोत ब्रह्मोस और बराक मिसाइलों से लैस है, जो भारत में सबसे शक्तिशाली हैं। जब यह दुश्मन के जहाज को देखता है, तो यह युद्धपोत अपने डेक से एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल दाग सकता है।

आईएनएस मोरमुगाओ पर 76 एमएम की ओटीओ मेराला तोप और चार एके-603 सीआईडब्ल्यूएस बंदूकें लगी हैं। जो दुश्मन के जहाज, मिसाइल या विमान को को छलनी कर सकती हैं। यह अपने 4 533 मिलीमीटर टारपीडो ट्यूब के अलावा 2 RBU-6000 एंटी-सबमरीन रॉकेट लॉन्चर से लैस है। जमीन, हवा और पानी से दुश्मन इस युद्धपोत पर हमला करने से पहले सोचेंगे।