Uttarakhand News, 22 September 2023: गैरसैंणः चमोली जिले के गैरसैंण का करन पंवार अभी भी लापता चल रहा है. पांच दिन बीत जाने के बाद भी करन का कोई सुराग नहीं मिल पाया है. पुलिस लगातार करन की बरामदगी के लिए खाक छान रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. जिससे गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. साथ ही तीन दिन का अल्टीमेटम देते हुए करन पंवार को खोज निकालने की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 18 सितंबर को गैरसैंण के पटोड़ी गांव का करन पंवार पुत्र सुरेंद्र सिंह (उम्र 28 वर्ष) रामनगर से ट्रक संख्या UK 11 CA 1810 लेकर नंदानगर घाट जाने के लिए निकला था, लेकिन वो घर नहीं पहुंचा. बताया जा रहा है कि कर्णप्रयाग से करीब 10 किलोमीटर पहले सिमली के आटागाड़ पुल के पास उसका ट्रक खड़ा मिला था.
जब उसके फोन पर कॉल किया गया तो फोन स्विच ऑफ मिला. जब ट्रक में तलाशी ली तो करन का फोन, बैग और जूता ट्रक में ही मिले, लेकिन करन नहीं मिला. ऐसे में परिजनों ने मामले की सूचना कर्णप्रयाग थाने को दी. जिसके बाद पुलिस करन की तलाश में जुट गई, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है.
मां ने लगाई बेटे को खोजने की गुहारः वहीं, करन पंवार की बरामदगी को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने रामलीला ग्राउंड से तहसील कार्यालय तक जुलूस भी निकाला. करन की माता गोदाम्बरी देवी और भाई हरीश पंवार ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द उसे खोजने की गुहार लगाई.
पुलिस को 3 दिन का अल्टीमेटम, चक्का जाम की चेतावनीः इस संबंध में उन्होंने गैरसैंण एसडीएम के माध्यम से चमोली डीएम को ज्ञापन भी भेजा. जिसमें उन्होंने मामले का संज्ञान लेने और कार्रवाई करने की मांग की. गैरसैंण व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह बिष्ट और नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत ने कहा कि अगर तीन दिन के भीतर पुलिस प्रशासन करन को ढूंढकर नहीं लाती है तो सोमवार को उग्र प्रदर्शन के साथ चक्का जाम किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस की रहेगी.
क्या बोले थानाध्यक्षः थाना कर्णप्रयाग के थानाध्यक्ष डीएस रावत ने बताया कि करन सिंह के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. जिसके चलते गुमशुदा करन पंवार की लगातार खोजबीन की जा रही है. पुलिस, एसओजी, एसडीआरएफ, फायर सर्विस के तमाम कर्मी करन की तलाश में जुटे हैं. जिसे जल्द ही खोज लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि देहरादून से डॉग स्क्वायड की टीम को भी खोजबीन के लिए बुलाया गया है.