Uttarakhand News, 14 July 2023: काशीपुर: शहर के बाजपुर रोड स्थित आईजीएल के एक श्रमिक के तीन वर्षीय बेटे की नाले में डूबने से मौत हो गई.आक्रोशित परिजनों व श्रमिकों ने बच्चे के शव को कंपनी गेट पर रखकर जमकर प्रदर्शन किया. गुस्साए लोगों ने कंपनी प्रबंधन से नाले को जल्द पटवाने की मांग की. जिससे भविष्य में दोबारा कोई अप्रिय घटना ना हो.

दरअसल, काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित ग्राम दोहरी परसा में एक नाला गुजरता है. बीते देर शाम आईजीएल के श्रमिक सोमपाल का तीन वर्षीय बेटा डब्बू खेलते हुए नाले में गिर कर बह गया. जिसके बाद राहगीरों ने सोमपाल को घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही सोमपाल और लोगों ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी. घटना से करीब आधा किमी दूर नाले में बच्चे का शव मिला. बच्चे की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. गुस्साए श्रमिकों और परिजनों ने आईजीएल गेट पर बच्चे का शव रखकर प्रदर्शन किया. सूचना पर आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे.

उन्होंने श्रमिकों को बमुश्किल शांत कराया. पुलिस की मौजूदगी में श्रमिकों और कंपनी प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इस दौरान श्रमिकों ने कंपनी प्रबंधन से नाला जल्द पटवाने की मांग की. जानकारी के अनुसार घटना के समय उसकी बीमार पत्नी घर पर थी. नाला घर के पीछे से बहता है. पत्नी को इस बात की भनक तक नहीं लगी कि बच्चा कब नाले में गिर गया. आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि आईजीएल कंपनी गेट पर प्रदर्शन करने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे. बच्चे की नाले में डूबने से मौत हो गई है. श्रमिकों को समझाकर मामला शांत किया गया.