Uttarakhand News, 07 June 2023: काशीपुर: बसपा नेता को कुछ लोगों ने सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी जिससे पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है। बसपा नेता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी सूरज कांबोज पुत्र राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। बताया कि बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गगन कांबोज ने बीती 31 मई 2023 को फेसबुक पर दिल्ली कांड को लेकर एक पोस्ट डाली थी, जिससे कुछ लोग उससे नाराज हो गए थे। आरोप है कि आरोपियों ने भाई का सिर धड़ से अलग करने की धमकी दी। इस पर भाई ने उक्त पोस्ट पर माफी मांगते हुए उसे डिलीट कर दिया था। इसके बाद भी आजम मलिक, अल्फाज अब्बासी, अनस खान, उबेश खान, शादाब चिश्ती समेत अन्य लोग फेसबुक पर धमकी भरे पोस्ट कर रहे हैं। इसके चलते उन्हें अपने भाई की जान को खतरा लग रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने वालों की होगी गिरफ्तारी : एसपी
काशीपुर। धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने के लिए धर्म और जाति के नाम पर टिप्पणी करने व गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने मंगलवार को एसपी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि कोतवाली क्षेत्र में स्थानीय बसपा नेता गगन कांबोज की ओर से कुछ दिन पहले अपने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाली गई थी जिस पर दूसरे समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताई। तब गगन कांबोज के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और काउंसलिंग के बाद उक्त पोस्ट पर खेद जताते हुए डिलीट कर दी थी। इसके बाद भी कुछ युवकों ने अलग-अलग फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट की। इस मामले में दूसरे समुदाय के पोस्ट डालने वाले लोगों को बुलाकर नियमानुसार उनकी भी काउंसलिंग की गई। पोस्ट डिलीट करवा कर उन्हें भविष्य में इस प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित नहीं करने के संबंध में हिदायत दी गई। साथ ही उनके खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। बावजूद इसके दूसरे समुदाय के कुछ युवकों की ओर से अलग-अलग आईडी बनाकर फेसबुक एवं इंस्टाग्राम आईडी व व्हाट्स एप से सोशल मीडिया पर लगातार गाली गलौज, जान से मारने की धमकी समेत अन्य आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित कर कानून व्यवस्था खराब की जा रही है।

एसपी ने बताया कि कुछ लोगों की ओर से धर्म व जाति के नाम पर धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है जिस पर उक्त युवकों के खिलाफ कोतवाली में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में साइबर सेल से इन सभी की आईडी आईपी प्राप्त करने के लिए पत्र भेजा गया है। कहा कि जल्द ही आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।