Uttaranchal News, 06 March 2023: रेलवे प्रशासन ने आगामी होली त्यौहार एवं गर्मियों पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए 09075/09076 मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेष गाड़ी का संचालन मुम्बई सेन्ट्रल से 08, 15, 22, 29 मार्च, 15, 12, 19, 26 अप्रैल, 03, 10, 17, 24, 31 मई तथा 07, 14, 21 एवं 28 जून, 2023 प्रत्येक बुधवार को तथा काठगोदाम से 09, 16, 23, 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल, 04, 11, 18, 25 मई तथा 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून 2023 प्रत्येक गुरुवार को 17 फेरों के लिए किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 तथा जी.एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।
पर्यटन सीजन को ध्यान में रखकर चलाई जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन 8 मार्च से शुरू होगी। मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी संख्या 09075 प्रत्येक बुधवार को मुम्बई सेन्ट्रल से 11 बजे छूटकर दूसरे दिन गुरुवार को दोपहर 2.30 बजे काठगोदाम पहुंचेगी।
वापसी यात्रा में काठगोदाम-मुंबई सेन्ट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक विषेश गाड़ी संख्या 09076 प्रत्येक गुरुवार को काठगोदाम से सांय 5.30 बजे मुंबई को प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का सबसे अधिक फायदा पर्यटन क्षेत्र में विकास को होगा। मुंबई से उत्तराखंड के बीच के क्षेत्रों के लोगों को गर्मी की छुट्टी मनाने के लिए सीधा जुड़ाव होगा। पर्यटकों को आने जाने के लिए यह विशेष समर स्पेशल ट्रेन काफी सुविधाजनक होगी।