Uttarakhand News 20 Nov 2024: Kedarnath Assembly By Election 2024 voting: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए बुधवार सुबह से मतदान जारी है। दोपहर 3 बजे तक 47 फीसदी मतदाताओं ने अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया।
मतदान सेंटर्स पर मौसम ढलने के साथ मतदाताओं की संख्या घट रही है, ज्यादातर सेंटर्स पर इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। मौसम साफ होने के कारण विशेषज्ञों ने कुल मतदान प्रतिशत ठीक रहने का अनुमान जताया है। कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत और बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल ने भी वोट डाला।
कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत ने डाला वोट
इस सीट पर कुल 90875 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें 45956 महिला मतदाता प्रत्याशी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के बाद कुल 6 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम मशीन में बंद हो जाएगा।
जनपद की कुल 173 पोलिंग बूथों पर हो रहे मतदान को लेकर केदारनाथ सीट से 6 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें भाजपा आशा नौटियाल, कांग्रेस मनोज रावत, उक्रांद आशुतोष भंडारी, पीपीआई(डेमोक्रेटिक)प्रदीप रोशन रूडिया, निर्दलीय त्रिभुवन चौहान व कैप्टेन आरपी सिंह चुनाव मैदान में है। सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे मतदान किया जाएगा।
केदारनाथ विधानसभा में 90875 पंजीकृत है, जिसमें मतदाता 44919 पुरूष, 45956 मतदाता, 2949 सर्विस मतदाता, 1092 दिव्यांग मतदाता शामिल है। इस चुनाव में महिला मतदाता ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।
130 बूथों पर तीसरी आंख की नजर
केदारनाथ उपचुनाव को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की 130 बूथों पर सीधी नजर बनी हुई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा बीवीआरसी पुरुषोत्तम के निर्देश पर 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों में सीसी कैमरे लगाए गए हैं। इनसे होने वेबकास्टिंग के जरिये इन केंद्रों की निगरानी की जा रही है।
केदारनाथ उपचुनाव के लिए कुल 173 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। प्रदेश में अभी तक हुए विधानसभा चुनावों में किसी विधानसभा के 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के लिए सीसी कैमरे लगाए जाते हैं। पहली बार 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों में ये कैमरे लगाए जा रहे हैं।
मंगलवार शाम तक 173 के सापेक्ष 130 केंद्रों में सीसी कैमरे लगने के बाद इनका परीक्षण भी कर लिया गया है। इसके साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया में इस्तेमाल हो रहे 205 वाहनों में जीपीएस भी लगाया गया ताकि इनकी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा सके।
मुख्य निर्वाचन कार्यालय एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में वेबकास्टिंग एवं जीपीएस की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। संबधित नोडल अधिकारी यहां से पूरी निगरानी करेंगे।