Uttarakhand News, 20 March 2023: लालकुआं | हल्द्वानी से नानकमत्ता घूमने जा रहे युवक का पुरानी रंजिशबस लालकुआं से अपहरण कर 7 घंटे तक बंधक बनाया, बाद में मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपहृत युवक एवं आरोपियों को मौके से दबोच लिया। इस दौरान कुछ युवक भागने में सफल हो गए, परंतु पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी निवासी प्रियांशु सती, इसकी बहन यीशु सती, आदित्य जोशी और ऋषभ सिंह घूमने के लिए नानकमत्ता जा रहे थे। जिन्हें लालकुआं में कुछ युवकों ने घेर लिया, नरूला होटल के सामने से दो मोटरसाइकिलों से पीछा कर रहे कुछ युवकों ने ऋषभ का कैमरा छीन लिया एवं हल्द्वानी की ओर मोटरसाइकिल से भाग रहे प्रियांशु सती का पीछा कर उसे आकृति स्टोन क्रेशर वाली रोड में दबोच कर टांडा के जंगल में ले गए। जहां उसके हाथ पांव बांधकर 7 घंटे तक बंधक बनाया, उसी दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपहृत युवक एवं आरोपियों को मौके से ही दबोच लिया।

इस दौरान एक आरोपी भागने में सफल हो गया, जबकि 4 को पकड़ने में पुलिस कामयाब हो गई। इधर पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी लालकुआं संगीता ने बताया कि पुलिस ने आरोपी गौरव तिवारी उर्फ गोलू, ललित मोहन निवासी हल्दूचौड़, मनोज जोशी पुत्र अंबर दत्त जोशी निवासी दौलिया डी क्लास, विवेक वर्मा पुत्र पूरन लाल निवासी दुर्गापालपुर एवं एक नाबालिग किशोर को मौके से गिरफ्तार कर लिया, तथा इनके द्वारा लूटा हुआ कैमरा भी बरामद कर लिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया है। पीड़ित की की बहन यीशु सती द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 364, 352, 323 और 341 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

जबकि आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी संगीता, कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, वरिष्ठ उपनिरीक्षक हरेंद्र नेगी, उपनिरीक्षक गुरविंदर कौर, कांस्टेबल तरुण मेहता, आनंदपुरी, सुरेश प्रसाद, चंद्रशेखर, प्रदीप, अनिल शर्मा और दयाल नाथ शामिल थे। पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।