हल्द्वानी- कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से बीएससी, बीए और बीकॉम तथा व्यवसायिक पाठ्यक्रम के प्रथम सेमेस्टर में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए यह काम की खबर है की आगामी 2 अगस्त तक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए पंजीकरण होगा। विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 11 जून से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किए गए थे, क्योंकि अब उत्तराखंड बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के 12वीं के परीक्षा फल घोषित हो चुके हैं, लिहाजा अब कुमाऊं विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर में दाखिले के लिए पंजीकरण 2 अगस्त तक होगा।
इसके अलावा विश्वविद्यालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालय की वेबसाइट में ₹50 से ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क जमा होगा। जिन विद्यार्थियों द्वारा कुमाऊं यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया जाना है, यदि उन्होंने पंजीकरण नहीं कराया है, तो वह अंतिम तारीख से पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण करते हुए अपना सभी डाटा पूर्ण रूप से भर सकते हैं। कुमाऊं विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.kunanital.ac.in है। 2 अगस्त के बाद स्नातक के प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश का पंजीकरण करवाया जाना संभव नहीं होगा।