Uttarakhand News, 8 November 2022: श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आज सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के वातायिन इलाके में आज एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिसमें लगभग 20 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.
बताया जा रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी और अनियंत्रित होने की वजह से अचानक पलट गई और देखते ही देखते चीख-पुकार मच गई. राहत की बात यह है कि अब तक इस हादसे में एक भी मौत की खबर नहीं है. फिलहाल, पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है और घायलों की शिनाख्त करने में जुटी है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.