Uttarakhand News 10 july 2023: राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन ने मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीन के ली शी फेंग को हराकर कनाडा ओपन 2023 में मेंस सिंगल्स का खिताब जीत लिया है। लक्ष्य ने वर्ल्ड नंबर-10 खिलाड़ी शी फेंग पर सीधे गेम में जीत हासिल की। लक्ष्य ने मैच 21-18, 22-20 से अपने नाम किया।

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन 2023 में मौजूदा ऑल इंग्लैंड चैंपियन चीनी खिलाड़ी ली शी फेंग को सीधे सेटों में 21-18, 22-20 से मात देते हुए पुरुष एकल खिताब को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है. लक्ष्य सेन ने इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी स्वर्ण पदक को अपने नाम किया था. लक्ष्य सेन ने अपने करियर में दूसरी बार बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 500 खिताब को अपने नाम किया है.

लक्ष्य सेन ने इससे पहले यह खिताब जनवरी 2022 में उस समय अपने नाम किया था, जब उन्होंने इंडिया ओपन को जीता था. फाइनल मुकाबला लगभग 50 मिनट तक चलने के बाद लक्ष्य सेन ने इस मुकाबले में जीत हासिल की थी. लक्ष्य की चीनी खिलाड़ी से उनके करियर में यह छठी भिड़ंत थी जिसमें उन्होंने अब अपने जीत-हार के रिकॉर्ड को 4-2 कर लिया है. 21 साल के लक्ष्य का पिछले कुछ सालों में शानदार खेल कोर्ट पर देखने को मिला है.